पूजा करने से भगवती स्वयं होती हैं प्रकट , भक्तों के हर लेती है कष्ट :- महंत अभिचल पांडेय उर्फ गोलू महाराज


   मऊ जिले के नगर क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी हनुमान जी के मंदिर ( पावर हाउस ) में आज वार्षिक महोत्सव एवं अनुष्ठान के अंतर्गत आज तृतीय दिवस पर प्रातः काल गौरी गणेश पूजन , पंचांग पूजन , के साथ आज प्रधान पीठ पर स्थापित भगवती श्री दुर्गा देवी के सांगोपांग , अंग आवरण पूजन के साथ विधि विधान से भोग प्रसाद चढ़ाया गया । साथ ही भगवान श्री राम जानकी सहित लक्ष्मण जी का 16 उपचारों से पूजन के साथ पूरे विधि विधान से अंग आवरण पूजन किया गया ।

        इस बाबत श्रीराम जानकी मंदिर पावर हाउस के मुख्य पुजारी महंत अभिचल पांडेय उर्फ गोलू महाराज ने बताया कि पुराणों में वर्णित मान्यता के अनुसार भगवती श्री दुर्गा जी की पूजा करने से भगवती स्वयं भक्तों की रक्षा करती हैं और भगवती भक्तों के हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं । इसके साथ ही मां भगवती सभी भक्तों के हर कष्टों को हर लेती हैं । दुर्गा सप्तशती के 12 अध्याय में और बारहवें एवं तेरहवें श्लोक में भगवती स्वयं कहती हैं कि जो भी मनुष्य और भक्त मेरी सच्ची श्रद्धा भक्ति विश्वास से मेरी पूजन, अर्चन करेंगे , वह सभी भक्त बाधाओं से मुक्त होकर धन धान्य एवं पुत्र , पौत्रादि से संपन्न रहेंगे । वही वाराणसी के जाने माने व प्रख्यात पंडित मनोज शास्त्री ने आज उपस्थित यजमान के रूप में अंजनी गुप्ता को विधिवत पूजा अर्चना कराई । 

         आज के तृतीय वार्षिक महोत्सव में मुख्य रूप से आलोक मिश्रा , सुनील यादव , पंकज चौबे , विकास त्रिपाठी , शिवांश मिश्रा , राघवेंद्र मिश्रा , रुद्रांश मिश्रा , हिमांशु पांडेय , देव श्रीवास्तव , दिग्विजय कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे ।