निर्माण से जुड़े विभागों को उनके लिए निर्धारित कार्यों को यथाशीघ्र करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में बाल निकेतन के पास रेलवे संपार संख्या-0/ बी पर फोरलेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के संबंध में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सेतु निर्माण विभाग ने बताया कि सेतु निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग, बीएसएनएल, विद्युत विभाग, नगरपालिका एवं वन विभाग द्वारा सेतु निर्माण के पूर्व उनके विभागों द्वारा संचालित कार्यों के शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण किया जाना है। इस फोरलेन रेल उपरिगामी सेतु के व्यय वित्त समिति (ई.एफ.सी.) की बैठक 6 जनवरी 2023 को (लागत 9962.63 लाख रुपए) संपन्न हुई। इस परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति अभी प्रक्रियाधीन है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने अंतर्विभागीय एक्टिविटीज में ज्यादा समय व्यतीत ना हो, इसके लिए संबंधित विभागों को उनके लिए निर्धारित कार्यों को यथाशीघ्र शिफ्टिंग के निर्देश दिए। सेतु निर्माण के दौरान प्रयोग में आने वाली जमीनों की चर्चा के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि बहुत ही कम क्षेत्रफल की निजी जमीन का अधिग्रहण या क्रय करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सेतु निर्माण में प्रयोग में आने वाली अधिकतर जमीन सरकारी हैं, जिनका अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट को सरकारी भूमि पर बने मकानों एवं दुकानों को नोटिस देने के साथ ही आगे की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सेतु निर्माण के दौरान प्रयोग में आने वाले निजी जमीन को क्रय करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सेतु निर्माण विभाग को दिए।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता सेतु निर्माण विभाग आर.एस. राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जितेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, अवर अभियंता सेतु निर्माण विभाग प्रवीण उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
