नव वर्ष के शुरु होते ही घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय अपने साथियों के साथ घूम घूम कर असहाय, मजबूर विकलांग एवं विधवाओं के घर पर जाकर कंबल ओढ़ाकर सम्मान के साथ उनकी ठंड को कम करने का कार्य किया गया ,, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कंबल दिया जाता है और रात में 8 बजे के बाद घूम कर जरूरत मंद को ही दिया जाता है यहां तक कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले से लेकर हर उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसे वास्तव में जरूरत हो, एक जनवरी से यह कंबल देने का कार्य हो रहा है और अभी तक चल रहा है लगभग 800 से उपर लोगों को कंबल दिया गया है यहां तक कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर जो लोग ठंड से ठिठुर रहे थे उन्हे भी कंबल दिया गया यह सिलसिला दस तारीख़ तक चलेगा घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि किसी को भी ठंड से मरने नहीं दिया जायेगा,, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, महामंत्री खुर्शिद खान नौशाद खान, सुदर्शन कुमार, राजेश जायसवाल, इब्राहिम अंसारी के साथ साथ सभी लोग मौजूद रहकर अपना अपना योगदान दिए
