अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट। जानिए किन राज्यों में होगी सबसे ज्यादा ठंड

मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट, प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा, यूपी में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे की वजह से आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर, आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा आज सुबह 5:30 बजे बहराइच-50 मीटर, प्रयागराज-50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. बिहार में भागलपुर-25 मीटर, पूर्णिया और गया-50-50 मीटर, पटना-50 मीटर, राजस्थान के गंगानगर -25 मीटर दृश्यता दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग में पड़ रही कड़ाके की ठंड. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही. सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान कोरिया में 2.6 डिग्री दर्ज. रायपुर में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया.पेंड्रा में 6, अंबिकापुर में 4.6, जगदलपुर में 12.4, दुर्ग में 8.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां पर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी