सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 55 चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण


सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत नेत्र परीक्षण कार्यक्रम रोडवेज कैंपस सहादतपुरा में संपादित किया गया। जिसमें डॉक्टर आशीष त्रिपाठी के द्वारा 55 चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिन चालकों के नेत्र में कमी मिली उनको आवश्यक दवा चश्मे लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही ए0आर0एम0 ए0के0 बाजपेई एवं यात्री कर अधिकारी अरविंद कुमार जैसल के द्वारा चालकों /परिचालकों को यातायात जागरूकता संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।