अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मऊ द्वारा नव वर्ष के अवसर पर श्री चित्रगुप्त मंदिर सहादतपुरा मऊ में सम्मान समारोह का आयोजन कर जनपद के विभिन्न बार एसोसिएशन में विजय पताका फहराने वाले चित्रांश बंधुओं को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री पद पर विजई प्रत्याशी संतोष श्रीवास्तव, सदर तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री पद पर विजेता प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव,सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के साधारण उपाध्यक्ष पद पर विजेता प्रत्याशी सुनीत श्रीवास्तव , कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजेता मनीष श्रीवास्तव व अखिलेश श्रीवास्तव, सह मंत्री पद पर विजेता हरिओम श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।सम्मानित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि विजयी भाइयों ने कायस्थ समाज का गौरव बढ़ाया है इनसे प्रेरित होकर समाज के लोग अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढेंगे।कायस्थ सदैव से समाज हित में अपना नेतृत्व देता रहा है विषम परिस्थितियों के बावजूद आगे भी अपना योगदान देता रहेगा। सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शोभा श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव , रजत श्रीवास्तव संरक्षक परमानंद लाल श्रीवास्तव विनय श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव रितेश श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चित्रांश उपस्थित रहे।
