बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में माफिया मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह 21 साल बाद होगें आमने सामने


एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने कहा 2001 के उसरी कांड में मुख्य गवाह मुख्तार अंसारी की होनी है गवाही
एमपी एमएलए कोर्ट ने गवाही के लिए मुख्तार अंसारी को 3 जनवरी को फिजिकल तौर पर पेश होने का आदेश दिया है

गाजीपुर के बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में के मुख्य आरोपी माफिया डॉन बृजेश सिंह के खिलाफ माफिया मुख्तार अंसारी की कोर्ट में होनी है गवाही

बांदा जेल से माफिया मुख्तार अंसारी को पेशी के लिए लाया जाएगा एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट

मुख्तार और बृजेश के 21 साल बाद आमने सामने पर एडीजीसी क्रिमिनल ने कहा

बृजेश सिंह और उनके वकील द्वारा कोर्ट में पेशी होती रही है। हो सकता है उनके वकील के माध्यम से पेशी हो

2001 में गाजीपुर के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर ताबड़तोड़ हुई थी फायरिंग

फायरिंग में माफिया मुख्तार अंसारी के गनर और एक अन्य साथी की मौत हुई थी, साथ में कुछ घायल भी हुए थे

माफिया मुख्तार अंसारी ने अपने जानी दुश्मन बृजेश सिंह को हमले में बनाया है मुख्य आरोपी

जिले की 2001 के चर्चित उसरी कांड में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह को कोर्ट ने किया तलब

3 जनवरी को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनों को किया है तलब- मुख्तार अंसारी के वकील

मुख्तार अंसारी के वकील है लियाकत अली

लियाकत अली ने आज मुख्तार अंसारी को लेकर कोर्ट से सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा की मांग की

मुख्तार के वकील ने कहा, मुख्तार अंसारी,ब्लडप्रेशर, हृदय रोग व अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित है

कहा मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर और जेल से बाहर लाने और ले जाने में जान को खतरा