मऊ जनपद के मु.बाद गोहना तहसील अंतर्गत शमशाबाद ग्राम के मूल निवासी ऐश्वर्य प्रताप का बालीबाल के नेशनल चैंपियनशिप के सब जूनियर वर्ग में यूपी की टीम में चयन हुआ है। चयन होने का समाचार प्राप्त होते ही ग्रामसभा सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बधाई देने वालों का तांता लग गया। पैतृक आवास पर ऐश्वर्य के दादाजी राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं बड़े पिताजी शशिभूषण सिंह बधाईयां स्वीकार इस सफलता के लिए सबकी शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि शमशाबाद ग्रामसभा के प्रतिष्ठित नागरिक ठाकुर स्व. हरिपाल सिंह के प्रपौत्र और मऊ दीवानी न्यायालय मऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता बालेन्द्र भूषण प्रताप सिंह के छोटे सुपुत्र ऐश्वर्य प्रताप सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में अध्ययनरत हैं। यहीं से पढ़ाई करते हुए पिछले पाँच वर्षों से बॉलीबाल के प्रशिक्षु खिलाड़ी रहे हैं। 6 फिट 2 इंच लंबे ऐश्वर्य का बचपन से ही सपना अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रहा है। लंबी प्रतीक्षा के बाद नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर वह अपनी शत-प्रतिशत प्रतिभा दिखाने के प्रति कटिबद्ध है। मऊ जनपद मुख्यालय के कृषि भवन के पास स्थित विवेकानंद नगर स्थित ऐश्वर्य के आवास पर भी बधाई देने वालों की भरमार लगी हुई है।
बताते चले कि ऐश्वर्य के पिता बालेन्द्र भूषण सिंह, चाचा रविभूषण सिंह व नागेंद्र भूषण सिंह और दादा स्व. रवींद्र बहादुर सिंह का भी अपने-अपने समय काल में बॉलीबाल, कबड्डी और क्रिकेट सरीखे खेलों से गहरा लगाव रहा है। चूकि बचपन से ही पारिवारिक माहौल में खेल और खिलाड़ियों को देखते हुए उनके अंदर भी बॉलीबाल की अभिरुचि देखकर उनका दाखिला स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में कराया गया। ऐश्वर्य आगामी 3 जनवरी से देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले बालीबाल की नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की सबजूनियर टीम से काउंटर करते नज़र आएंगे।
करहां के पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, वर्तमान महाप्रधान रवि पासी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, डॉ. कुँवर अनुराग सिंह, ग्रामप्रधान रामजीत यादव, जयप्रकाश सिंह, इंद्रदेव सिंह, सुबास कान्दू, एखलाक अहमद, मो. अशफाक और तारकेश्वर सिंह आदि ने बताया कि ऐश्वर्य के चयन से गाँव ही नहीं बल्कि पूरा जनपद आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हम सभी दुआ करते हैं कि वह इसी तरह देश का प्रतिनिधित्व करें एवं अपने खेल कौशल से अपने देश का नाम पूरी दुनियां में रौशन करें।
