निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण दिलाने के संदर्भ में आम आदमी पार्टी मऊ के साथियों ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आरक्षण में गड़बड़ी की है। हाईकोर्ट ने इनके आरक्षण को रद्द कर दिया है। इतना ही नही हाईकोर्ट ने यहाँ तक कह दिया है कि *"अगर प्रक्रियाओं का पालन करते हैं तो आरक्षण में ओबीसी को उनका हक मिलेगा और वगैर प्रक्रिया के आरक्षण व्यवस्था लागू की तो बिना आरक्षण के ही चुनाव संपन्न करा दो।"* आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि यह गड़बड़ी जानबुझकर की गई है। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाय।
आज के इस आंदोलन में जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ऐ के सहाय कमलेश द्विवेदी अविनाश जी पुसपेन्दर जी मनोज जी विजय जी विरेंद्र जी शर्मा जी ऋषिकेश जी चंद्र्शेखर राम जी अंकुर गुलशन आदर्श वकील आदि मौजूद रहे
