जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय इस दिन तक बंद।


भीषण शीततलहरी को देखते हुए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों को दिनांक 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। आपको बता दे कि परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित है। जनपद में सी.बी.एस.ई.,आई.सी.एस.ई. सहित सभी अनुदानित एवं प्राइवेट स्कूलों को जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कहीं से भी शिकायत पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।