जिलाधिकारी ने मुख्तार अंसारी के करीबी हाजी रफीक अहमद उर्फ टाइगर एवं उसके रिश्तेदारों की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने के दिये आदेश

 जनपद में अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों का चिन्हीकरण कर संबंधितो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है कार्यवाही- जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के आर्थिक सहयोगी अभियुक्त हाजी रफीक अहमद उर्फ टाइगर पुत्र हाजी वकील अहमद निवासी पठान टोला कस्बा थाना कोतवाली नगर,जनपद मऊ ,द्वारा आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त रहकर अपराध से अर्जित किए गए अवैध धन से अपने पिता वकील अहमद व चाचा नेसार अहमद, भाई नसीम अहमद व नसीम अहमद की पत्नी अफसाना के नाम मौजा सारहू, परगना व तहसील सदर, जनपद मऊ स्थित आराजी संख्या 216 रकवा 112 कड़ी, अपने पिता वकील अहमद चाचा नेसार अहमद के नाम क्रय कर उस पर आलीशान भवन का निर्माण कराया है, जो मोहल्ला पठान टोला में स्थित है। भूमि की कीमत 47 लाख62 हजार 65रुपए व भवन का अनुमानित मूल्य ₹60 लाख 23 हजार 970 है। मौजा सारहू में आराजी संख्या 221 रकबा 57 कड़ी अपने भाई नसीम के नाम क्रय की गई है, जिसका अनुमानित मूल्य 16 लाख 86 हजार रुपया है। मौजा सारहू में अपने भाई नसीम अहमद की पत्नी अफसाना के नाम आबादी रकवा 120.36 वर्ग मीटर व 18.58 वर्गमीटर मीटर कुल 138.94 वर्ग मीटर है, जो मोहल्ला बाजार मंडी में स्थित है, जिसका अनुमानित मूल्य 14 लाख 58 हजार 870 रूपए व मकान का अनुमानित मूल्य 59 लाख 20 हजार 388 रुपए है, को जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कुर्क करने का आदेश जारी किया। इन सभी को जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1)के तहत कुर्क करने का आदेश जारी किया। हाजी रफीक अहमद उर्फ टाइगर द्वारा अपराध कर अवैध रूप से अर्जित धन से अपने व अपने व अपने संबंधियों के नाम इन अचल संपत्तियों का क्रय किया गया था, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ है, को आज जिलाधिकारी ने कुर्क करने का आदेश जारी किए। 
 जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन के प्रयोग से निर्मित चल/अचल संपत्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार ने कहा कि जिन्होंने अवैध तरीके से अर्जित धन से बड़ी संख्या में चल एवं अचल संपत्तियां खड़ी की है उनके खिलाफ अभियान चलाकर कुर्क की कार्यवाही की जा रही है।