गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक का चुनाव जनपद में सकुशल एवम् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जनपद में बनाए गए 19 बूथों पर कुल 21163 मतदाताओं में से 7932 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जो कुल मतदाताओं का 37.48% है। सबसे अधिक मत प्रतिशत क्षेत्र पंचायत भवन मोहम्मदाबाद गोहना स्थित बूथ संख्या 199 पर रहा,जहां पर कुल 44.97% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार सबसे कम मत प्रतिशत क्षेत्र पंचायत भवन रतनपुरा स्थित बूथ संख्या 210 पर था रहा जहां कुल 26.16% मत पड़े।
HomeUnlabelled
खंड स्नातक निर्वाचन सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न। 37.48% मतदाताओं ने अपने मत का किया प्रयोग।
