वालिदपुर जिला मऊ की सक्रिय एवं गतिशील समिति कोहनूर एकेडमी ग्रुप की ओर से गुरुवार दिनांक 10 नवंबर 2022 को प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में शैक्षिक जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। लगभग ढाई सौ बच्चो ने भाग लिया। आज उसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की घोषणा वलीदपुर बाजार में एक अद्भुत कार्यक्रम के रूप में हुई। यह अपने तरह का एक अद्भुत और अनूठा कार्यक्रम था। इसलिए लोगों की भारी भीड़ थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे अरशद जमाल साहब मऊ के पूर्व चेयरमैन।
समिति के सदस्य मुहम्मद यूसुफ ने कोहनूर अकादमी का परिचय प्रस्तुत करने आए, जिन्होंने समिति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
तत्पश्चात विशेष वक्ता के रूप में मौलाना मुहम्मद सादिक़ साहब, उस्ताद मदरसा रहमानिया ने शिक्षा के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला.उन्होंने इस्लामी स्कूलों और उसकी शिक्षा के महत्व पर एक अद्भुत भाषण दिया. अंत में मुख्य अतिथि श्री अरशद जमाल साहब ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं शैक्षिक जागरूकता के क्षेत्र में काम करने को सबसे बड़ा काम मानता हूं। मैं इस तरह के कार्यक्रम में उपस्थित होना अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानता हूं। मुझे आने का अवसर मिला है। लेकिन आज का कार्यक्रम मेरे लिए सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक है।आज अगर हम इस देश में सम्मानित नागरिक बनना चाहते हैं तो हमें शिक्षा के क्षेत्र में आना होगा, नहीं तो हमारा इतिहास नष्ट हो जाएगा। हमारे अधिकार छीन लिए जाएंगे और हम ऐसे ही हाथ मलते ही रह जाएंगे।आज जरूरत है कि हम इस तरह के कार्यक्रम बंद कमरे की बजाय खुले मैदान में करें, ताकि हमारे लोग जाग्रत हों और देश की अखंडता अक्षुण्ण बनी रहे।उसके बाद, पुरस्कार वितरण का दौर शुरू हुआ।सबसे पहले अपने मदरसों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल और गोल्डन कप से नवाजा गया। . तत्पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल बच्चों में विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर बहुमूल्य गोल्डन कप से सम्मानित किया गया। अशहद ओसामा छात्र शिकील अल-कुरान भी रहे। दूसरा स्थान तौसीबा खातून छात्रा मदरसा रहमानिया वलीदपुर। तीसरा स्थान मुतीउर रहमान छात्र मदरसा नूरुल इस्लाम वलीद को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के सभी कार्यकर्ता विशेष रूप से आयोजक मुहम्मद सलीम सलमा, हाफिज मुहम्मद अयूब साहब। मौलाना जियाउर रहमान साहिब, मुहम्मद अहमद उर्फ अली चेयरमैन, अल हज मुहम्मद अनवर साहिब, वसी अहमद साहिब, मुहम्मद आरिफ साहब, हाजी वहीदुल जमां साहिब, वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.