मऊ नगर के डोमन पूरा स्थित एडवांस डेंटल केयर पर दांत एवं मुख से संबंधित एवं महिलाओं से संबंधित बीमारियों का निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया शिविर में निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया डा.एस फैसल के दा्रा मुख एंव दांतों का परीक्षण करके मरीज़ो के दांत एवं मुख की होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया ।डा.एस.फैसल ने हमारे अंदर होने वाली बहुत सी बीमारियां हमारे मुख के रास्ते प्रवेश करती हैं अगर हम अपने दांतो एवं मुख का सही ध्यान रखेंगे तो बहुत सी होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं ।डॉ एस फैसल ने बताया कि अब डेंटल साइंस में नए अविष्कारों से हम मुख के कैंसर का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं एवं दातों में होने वाले इन्फेक्शन से दातों को निकालने से भी बचा सकते है डा एस फैसल ने बताया कि अब डेंटल साइड में नए अविष्कारों से हम मुख के कैंसर का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं एवं दातों में होने वाले इन्फेक्शन से दातों को निकालने से भी बचा सकते हैं डॉ ओनैज़ा ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया निशुल्क कैंप करने का मकसद ऐसे गरीब लोगो स्वास्थ्य परीक्षण किया निशुल्क कैंप करने का मकसद ऐसे गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सेवा को पहुंचाना है जो लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं डा.ओनैज़ा,डा.एम.फहद,डा.एसखालिद ने भी योगदान दिया ।मरीजों की संख्या लगभग 60 थी