राज्य कर कार्यालय मऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना

 कार्यालय में अधिवक्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
0 जल्द होगा कर्मचारियों का पटल हस्तांतरण : सिटी मजिस्ट्रेट                       

मऊ। राज्य कर कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कर्मचारियों के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए जा रहे अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान अधिवक्ताओं ने राज्य कर कार्यालय में अपना प्रदर्शन करके डिप्टी कमिश्नर राज्य कर खंड दो डिप्टी कमिश्नर रमेश यादव से कार्रवाई की मांग किया। तदोपरांत नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। यहां सिटी मजिस्ट्रेट त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 
राज्य कर कार्यालय परिसर में दीवानी कचहरी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एवं तहसील प्रशासन के अधिवक्ता पहुंच गए और टैक्स बार एसोसिएशन के धरना अधिवक्ताओं के साथ अपना समर्थन दिया। तदुपरांत नारेबाजी करते हुए दीवानी बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हरिद्वार राय ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा यदि लिपिकों का स्थानांतरण नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।
कलेक्ट्रेट बार सिंह के अध्यक्ष ईश्वर चंद त्रिपाठी और संयोजक अतुल कुमार राय ने कहा कि मौजूदा समय में लिपकीय व्यवस्था के तहत सरकार चल रही है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री सिंह ने कहा कि टैक्स बार अधिवक्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे । 
अधिवक्ता पंकज राज ने कहा कि संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना ही जरूरी है।
अंत में कई बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने 3 सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
धरने में मुख्य रूप सेसुनील कुमार पांडे कृष्ण कुमार श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद राजेश तिवारी आर बी श्रीवास्तव अरबी यादव राकेश तिवारी दीपक कुमार अतुल राय दिनेश यादव अमरेश शिवाजी सिंह अतुल सिंह नीरज मिश्रा सुभाष यादव राहुल यादव आनंद चौबे मोहसिन विजय शंकर प्रजापति संदीप अग्रवाल अलाउद्दीन बादशाह समस्त अधिवक्ता गण