बाइक और कार की टक्कर में फूफा भतीजे की मौके पर हुई मौत

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मऊ मुहम्मदाबाद गोहना रोड पर मढैया के निकट पेट्रोल पंप के सामने बाइक और कार की टक्कर में फूफा भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार पेट्रोल पंप से तेल भरा कर मुख्य रोड पर आ रहे थे। मृतक में एक आनंद सिंह 35 पुत्र ओमप्रकाश कोपागंज थाना क्षेत्र के धावरियासाठ गांव के निवासी हैं। दूसरे मृतक अनिल सिंह मृतक आनंद के रिश्ते में फूफा लगते हैं और वह भी भी उसी गांव में नेवासा पर रहते हैं। पुलिस नेडोनो का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।