विश्‍वनाथ पाल होगे बसपा के नये प्रदेश अध्‍यक्ष

 बसपा के रार्ष्‍टीय अध्‍यक्ष मायावती ने आज संगठन में फेरबदल करते हुए उत्‍तर प्रदेश का पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष विश्‍वनाथ पाल को बनाया है। विश्‍वनाथ पाल अयोध्‍या के रहने वाले है। यह जानकारी बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करके दी है।