मऊ शहर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पर ताना-बाना कर बुनकर अपनी घर की आजीविका चलाता है इसी बीच बुनकर के बेटे ने जनपद का नाम रोशन कर दिया और इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गया जिसके बाद बुनकर के घर पर लोगों का बधाई देने का तांता लग गया तो वही परिवार वालों ने भी बेटे शाह फहद को मिठाई खिलाकर बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
आपको बता दें शहर के नवापुरा पूरब मोहल्ले के रहने वाले इम्तियाज अहमद के बेटे शाह फहद ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुआ है । परिवार वालों में खुशी का माहौल है वहीं बताया जा रहा है इम्तियाज अहमद एक बुनकर है जो इस आर्थिक मंदी में अपने बच्चे को बड़ी मुश्किल से पढ़ाया है । जिसके बाद आज इम्तियाज अहमद के बेटे जनपद का नाम रोशन कर दिया हालांकि अभी बताया जा रहा है कक्षा एक से पांच तक शाह फहद ने प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू की थी और आज इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गया । फिलहाल बुनकर के बेटे ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया।