जिला कारागार का किया गया संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण। जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण


 आज जिला कारागार मऊ का संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश मऊ श्री रामेश्वर, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडेय द्वारा किया गया। इस दौरान जेल परिसर स्थित रसोईघर के अलावा पुरुष एवं महिला बैरकों तथा अस्पताल का भी निरीक्षण संयुक्त टीम द्वारा किया गया।निरीक्षण के समय संयुक्त टीम द्वारा बन्दियो के आपराधिक रिकार्ड, सजा की स्थिति तथा जमानत की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को ऐसे बंदियों को चिन्हित करने, जिनके पास वकील या जमानतदार नहीं है,उन्हें यथाशीघ्र यह सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान पाकशाला साफ सुथरा पाया गया एवं बंदियों हेतु शाम को मिलने वाले भोजन को तैयार किया जा रहा था।जेल अधीक्षक ने बताया कि पाकशाला में पर्याप्त संख्या में बन्दियों की ड्यूटी लगायी गई है। समय से भोजन मीन्यू के अनुसार तैयार कर बन्दियों को दिया जाता है। इसके उपरांत संयुक्त टीम द्वारा पुरुष एवं महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के साथ ही शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिला कारागार के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से दवा, इलाज के बारे में पूछ ताछ किया गया एवं संयुक्त टीम द्वारा कारागार के चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों का समय- समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे। यदि किसी को कोई दिक्कत/परेशानी महसूस हो तो उसके अनुसार इलाज कराए।