पोस्टर में अर्शी निबन्ध में सृष्टि रहीं अव्वल
आपदा जोखिम नियूनिकरन पखवारा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने चित्र बनाकर एवं निबन्ध लिख लोगों को किया जागरूक । जिलाधिकारी महोदय के पत्र संख्या 356/आपदा के अंतर्गत सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में *प्राकृतिक आपदा जलवायु परिवर्तन वैश्विक तपन विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया, जिसमें मऊ के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक चित्र बनाकर लोगों को प्राकृतिक आपदा के विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया । जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ *श्री देवेंद्र गुप्ता* द्वारा सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज की वरिष्ठ प्रवक्ता एवं इस प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी नामित की गई *श्रीमती वीना गुप्ता* ने बताया कि जागरूक बच्चे ही उज्जवल भविष्य के निर्माता है। सभी बच्चों के कार्य सराहनीय थे।
जिसमें *पोस्टर प्रतियोगिता में* अर्शी बानों सोनी धापा प्रथम,
द्वितीय अभिनव चौहान,टाउन इण्टर कालेज,तृतीय नेहा चौहान राजकीय इंटर कालेज मऊ रहे।
निबंध प्रतियोगिता मे
प्रथम सृष्टि यादव श्री शंकर जी इंटर कालेज पतजीवां मऊ
द्वितीय ख़ुशी चौहान एवं तृतीय गीतांजलि प्रजापति राजकीय बा,इं, कालेज मऊ रहीं। बतौर मुख्यअतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ श्री देवेंद्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जी ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू राय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।