मऊ 19 नवम्बर 2022 को कांग्रेस पार्टी द्वारा मऊ जनपद का 34वाॅ स्थापना दिवस समारोह व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आइरन लेडी श्रीमती स्व0 इन्दिरा गाॅधी जी जयन्त समारोह जगह- जगह भव्य रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम जिला कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी पुत्र एवं पौत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अनिल कुमार राय उर्फ बब्लू राय व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ब्रम्हानन्द पाण्डेय जी व किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हंसनाथ तिवारी के नेतृत्व में सर्वप्रथम कांग्रेस जनों ने जिला अस्पताल पहुॅचकर मऊ जनपद के जन्म दाता विकास पुरूष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार स्व0 कल्पनाथ राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कांग्रेसजन द्वारा इन्दिरा गाॅधी, कल्पनाथ राय अमर रहे अमर रहे व जब तक सुरज चाॅद रहेगा इन्दिरा कल्पनाथ का नाम रहेगा के नारों से पूरा जिला अस्पताल कैम्पस गूॅज उठा। तत्पश्चात कांग्रेसजनों नें जिला कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय बुनकर कालोनी पहुॅचकर श्रीमती स्व इन्दिरा गाॅधी जी व स्व0 कल्पनाथ जी के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उसके पश्चात कांग्रेसजनों द्वारा हिन्दी भवन के सभागार में आयोजित समारोह में शामिल होकर श्रीमती स्व0 इन्दिरागाॅधी जी व स्व0 कल्पनाथ राय जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
समारोह का सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार राय उर्फ बब्लू राय ने कहा कि मऊ जनपद के कण कण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विकास पुरूष मऊ जनपद के जन्मदाता कल्पनाथ राय जी बसते हैं। आज मऊ जनपद ही नहीं प्रदेश और देश के लोग भी उनके विकास पुरूष के रूप में लोग याद करते हैं। उनके द्वारा मऊ जनपद व पूर्वांचल में कराये गये कार्यों को हम कभी भुला नही सकते हैं। उन्होने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आईरन लेडी श्रीमती स्व0 इन्दिरागाॅधी जी की जयंती है । श्रीमती स्व0 इन्दिरागाॅधी पक्के इरादे वाली थी। इन्दिरा गाॅधी जी द्वारा गरीबी हटाओं का नारा, 20 सुत्रीय कार्यक्रम उनके द्वारा लड़ा गया भारत पाकिस्तान युद्ध, बैंको का राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण के कार्यों को हम देशवासी कभी भुला नही सकते। उन्होने भारत देश का नाम पूरे विश्व में गर्वान्वित करनें का काम किया। जिला महासचिव बम्हानन्द पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गाॅधी जी के कार्यों का लोहा पूरे विश्व ने माना था। उन्होनें अपने कार्यकाल में एशियासी खेलो का आयोजन कर पूरे विश्व को यह बता दिया था कि एशिया में भारत ही एशियाई खेलो का आयोजन कर सकता है। श्री पाण्डेय जी ने कहा कि आज के ही दिन इस जनपद के जन्म दाता विकाश पुरूष पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 कल्पनाथ राय जी नें तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी को मऊ लाकर मऊ जिले को बनवाया था। राय साहब द्वारा किये गये कार्यों का कभी भी भुलाया नही जा सकता।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्तेखाब आलम, सुरेश बहादुर सिंह, घनश्याम सहाय, अवनीश कुमार सिंह, विष्णु कुशवाहा, अनिल कुमार राय उर्फ बब्लू राय, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, हंसनाथ तिवारी, बिजयभान तिवारी, सुभाष राम, विनय गौतम, सतीश पाण्डेय, अरूण सिंह, उदय भान राय, उदय प्रताप राय, मुस्ताक मंसुरी, राजकुमार राय, मन्नान खाॅ, नजीर अहमद, अनिल जायसवाल, उमांशंकर सिंह, राजमंगल यादव, विनय गौतम, मनोज गिहार, शशिकान्त राय, माधवेश पाण्डेय, मासुम अंसारी, विनोद सिंह ज्ञानी, मुन्ना राय, शीला भारती, सुशीला श्रीवास्तव, रामकरन यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, आफताब अहमद, सुहेल नोमानी, तैयब खाॅन, तौफिक इलाही, अरशद, रामप्यारे सिंह, माधवेन्द्र बहादुर सिंह सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी, राजू सिंह आदि लोग उपस्थित थे