प्रो० रशीका रियाज की महाराजा सुहेलदेव राज्य विद्यालय कला संकाय की डीन पर हुई नियुक्ति,

नगर के प्रतिष्ठित डीसीएस खंडेलवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊनाथ भंजन, मऊ के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा, पूरब का आक्सफोर्ड कहा जाने वाला, इलाहाबाद विश्वविद्यालय
की टापर रही प्रोफ़ेसर रशीका रियाज़ को महाराजा सुहेलदेव राज्य विद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने, विश्वविद्यालय कला संकाय, के डीन पद नियुक्त किया, जिसके साथ ही विश्वविद्यालय कला संकाय की प्रथम महिला डीन होने का गौरव भी मैम सहित महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। जिससे महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापकों में अपार हर्ष है, आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर शर्वेश पाण्डेय, हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफ़ेसर कंचन राय सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने अपनी शुभाकांक्षा व्यक्त की।