विकास भवन परिसर में संयुक्त रूप से मनाया गया संविधान दिवस


जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी के नेतृत्व में विकास भवन परिसर में विकास भवन में स्थित सभी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से संविधान दिवस के अवसर पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं शपथ दिलाई गई कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर 1949 ईस्वी को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक, मनरेगा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।