आज के उद्घाटन में नौसेमर घाट और भुजोटी की टीमों द्वारा मैच खेला गया।
उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि अरशद जमाल ने वहां मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा के खेल के माध्यम से हम लोग अपने स्वस्थ को ठीक तो कर ही सकते है वहीं जाति पात और धर्म के विवाद को भी खत्म कर सकते है। पूर्व चेयरमैन ने कहा के सनेगपुर एक पिछड़ा क्षेत्र है जो अब नगर पालिका में आगया है, चुनाव बाद इसका विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर सनेगपुर के युवा साथी बालकरन राजमर( प्रधान), बेचू राजभर, आशीष साहनी, अभिषेक साहनी, अमरनाथ यादव, लौकुश साहनी इत्यादि द्वारा मुख्य अतिथि का शानदार स्वागत किया गया। श्री जमाल द्वारा 2005 की बाढ़ में लोगों की जो सहायता की गई थी, उसको याद करके लोगों ने आभार व्यक्त किया।
