- बास्केटबॉल में नैंसी गुप्ता ने रजत पदक
- जीत कर जिले का नाम किया रौशन
मऊ। राष्ट्रीय जूनियर गेम महिला बास्केट बाल रजत पदक विजेता कोपागंज निवासी राजेश गुप्ता की बड़ी पुत्री नैंसी गुप्ता ने रजत पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। नैंसी गुप्ता इस समय महिला राष्ट्रीय सीनियर बास्केट बाल गेम वर्तमान में आगरा के एकलव्य स्टेडियम में कैम्प की हुई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के मंडल अध्यक्ष गुलाब चन्द गुप्ता पत्रकार, महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता
एडवोकेट, धर्मेंद्र गुप्ता, विजय गुप्ता,
समाजसेवी पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता,
फतेह बहादुर गुप्ता पत्रकार, गोपाल जी गुप्ता,विपिन गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता, गोपाल शरण साहू, युवा ब्यवासाई कर्मेंद्र गुप्ता, राजीवगुप्ता राजू, गणेश गुप्ता एडवोकेट, मनोज गुप्ता एडवोकेट, रामबदाई गुप्ता, प्रिंस गुप्ता,हरख चन्द गुप्ता, सन्नी गुप्ता गौतम, राहुल गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता सहित जिले के
प्रख्यात सर्जन डा पी एल गुप्ता, डा ए पी
गुप्ता आर्थो सर्जन, डा भूपेश गुप्ता, डा
कमलेश गुप्ता, डा वीरेंद्र गुप्ता, डा अंबेश
गुप्ता आर्थो सर्जन, इत्यादि लोगो ने नैंसी
गुप्ता को बधाई दी है।