उपजा की बैठक हुई संपन्न

मऊ। यू.पी.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के जिला इकाई के सदस्यों की बैठक रविवार को कैम्प कार्यालय मुंशीपुरा पर हुई जिसमें सदस्यता ग्रहण करने पर बल दिया गया। बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने सदस्यता शुल्क जमा कर फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी की गयी। शेष बचे सदस्यों का आवाहन किया गया कि वे यथाशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर सदस्यता शुल्क जमा कर आवेदन फार्म उपलब्ध करायें ताकि सदस्यों की सूची प्रदेश नेतृत्व को समयावधि के अन्दर भेजी जा सके।
जिलाध्यक्ष संजय राय ने कहा कि संगठन के गाईड लाइन के अनुसार वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कर निर्धारित फार्म भरा जाता है। इस क्रम में वर्तमान वर्ष के लिये सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने आवेदन फार्म भरे। बैठक में तहसील इकाई के पदाधिकारियों का आवाहन किया गया कि वे तहसील स्तरीय संगठन के सदस्यों से शुल्क जमा कराकर सदस्यता फार्म भर कर जिला कार्यकारिणी को यथा शीघ्र प्रेषित कर दें। आज की बैठक में नये सदस्यों को जोड़ते हुये उनका सदस्यता शुल्क जमाकर फार्म पूर्ण कराया गया। 
संगठन के संयोजक श्री सुभाष यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि इसी वर्ष के आखिरी माह तक उपजा के प्रदेश स्तरीय प्रस्तावित सम्मेलन में जिला कमेटी के सदस्यों की सम्पूर्ण सूची प्रस्तुत की जानी है। इसलिये संगठन के तहसील स्तरीय सभी पदाधिकारियों को पूरी तत्परता से लगकर सदस्यों व पदाधिकारियों की सूची सदस्यता शुल्क के साथ जिला इकाई को प्राप्त करा दें।
संगठन के उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार गुप्ता उपजा पत्रकार हितों के सदैव तत्पर है। किसी भी पत्रकार के उत्पीड़न अथवा असुविधा के समय संगठन पत्रकारों के साथ पूरी दृढ़ता और एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा।
बैठक में वायुनन्दन मिश्रा, मोहम्मद अरशद, नवीन राय, विनय श्रीवास्तव, अमित राय, विनोद कुमार, मोहम्मद अली राकी आदि शामिल रहे।