गूंज एक गुहार सेवा समिति ने अंतराष्ट्रिय वृद्ध दिवस पे वृद्ध जनों को किया गया सम्मानित

मऊ--आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गूंज एक गुहार समिति की संचालक एवं समाजसेविका पूजा राय ने वृद्धजनों को सम्मानित किया।
 वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्‍त करने के लिए एवं बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है। जो अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
 वृद्धजनों को समाज के सामने लाने की जो युवावो के लिए मिशाल साबित होंगे ।ऐसे युवा जो बहुत ही जल्द हार मान लेते है । जिन्दगी से और कुछ न कुछ गलत कदम उठा लेते है।
ये बुजुर्ग ऐसे है जो 55और 60की उम्र में खुशी खुशी 12घण्टे काम कर रहे , एक दुसरे का सपोर्ट है। 

 इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा, गगन सिंह, राम बदन यादव, (80)वर्ष जगदीश पांडे (60) वर्ष सोभा थरड़, रामनिवास पांडे आदि मौजूद रहे।