मा० प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के सभागार में मेडिकल कालेज द्वारा 49 गोद लिये गये टी०बी० से पीड़ित रोगियों को जिला क्षय रोग अधिकारी डा० जी०सी० पाठक एवं डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय द्वारा कोपागंज ब्लाक के क्षय रोगियों को पुष्टाआहार के 6 कि०ग्रा० पैकेट में मूँगफली, भूना चना, सोयाबीन, गुण, सत्तू सभी सामाग्री का 1-1 कि०ग्रा० सामान का वितरण किया गया। इस अवसर पर डा० पाठक ने लोगों को नशा मुक्ति का भी संकल्प दिलाया एवं डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पुनित कार्य के लिए आभार जताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा० राय ने कहा कि हमारा सामाजिक. नैतिक दायित्व है कि समाज मे कमजोर पीड़ित टी०वी० मरीजों की सेवा कर मा० प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक टी०बी० मुक्त भारत के संकल्प अभियान को पूरा किया जा सके। इसमे सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने की अपिल करते हुए कहा कि इन मरीजों के निहिथार्थ जो भी आवश्यकता होगी उसे समय पर पूरा किया जायेगा। बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं प्रकाश हास्पिटल निःस्वार्थ भाव से इस अभियान में लगा रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डा० एन०के० जायसवाल, उप-प्राचार्य डा०एम०के० कौशल, डा० सुशान्त, डा० आशिष, डा० संजय, डा० सुभाष, डा० उज्जवला, डा० केतन, डा० उल्का, डा० आशुतोष, डा० रीतू सिंह, डा० अनिल कुमार प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपागंज, मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज सोनकर आदी लोग उपस्थित रहे।