विश्व हृदय दिवस पर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट ने निकलती जागरूकता रैली*

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शारदा नारायन अस्पताल से ग़ाज़ीपुर तिराहा से वापस अस्पताल तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में अस्पताल चिकित्सक एवं स्टाफ,शारदा नारायन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बच्चे एव आमजन लोग शामिल हुए। रैली की अगुआई शारदा नारायन अस्पताल के चैयरमेन एवं लायंस क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह एव अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने किया। नर्सिंग कालेज की छात्राएं जागरूकता के लिए श्लोगन लिखे तख्तियां लेकर चल रहीं जिसमें नशे से दूर रहकर अच्छी जिन्दगी जीने की सलाह दी गयी थी।बच्चे लोगो को जागरूक रहने का संदेश नारा दे रहे थे। इसके उपरांत शारदा नारायन अस्पताल में एक जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क स्वास्थ सम्बन्धी जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 275 लोगो ने अपने बीपी ,शुगर ,कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच कराई। और जिन मरीज़ो को दवा की ज़रुरत थी उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।लोगो को जागरूक करते हुए डॉ संजय सिंह ने बताया की हृदय से संबंधित बीमारी उच्च रक्त चाप व ब्लड शुगर की वजह से होती है। उच्च रक्त चाप और ब्लड शुगर की बीमारी हमारे जीवन जीने की शैली में आ रहे परिवर्तन के कारण बढ़ रही है। हमें प्रतिदिन कसरत जरूर करना चाहिए, इससे बीमारियां हमसे कोसों दूर रहेंगी। इसके इलावा हमें अपने खानपान में बहुत ज़्यादा ध्यान देने की ज़रुरत है।तली-भुनी चीज़ से परहेज़ करना चाहिए और हरी सब्ज़ियों का सेवन अधिक करना चाहिए।मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया की गलत खानपान, रहन-सहन, दिनचर्या का परिणाम हृदय रोग आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरा है। हर साल विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। ताकि लोग दिल की बीमारियों की समय पर जांच कराकर सुरक्षित रहें।इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ,न्यूरोसर्जन डॉ रुपेश के सिंह ,रजनीश सिंह,गौरव सिंह आदि लोग उपस्थित रही।