दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी द्वारा निकाले गए तिरंगा यात्रा में आए सभी दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घोसी के तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किए, जिसमें घोसी संघर्ष समिति घोसी के कुछ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार को भी सम्मानित किया गया, औषधि निरीक्षक मऊ ने अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, सचिव रमेश चंद्र सिंह, संरक्षक तीर्थराज सिंह, संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, चंदन सिंह, उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, मंत्री लाल बिहारी गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजन बरनवाल, मिडिया प्रभारी नवनीत चौरसिया, लेखा परीक्षक अजय गुप्ता , घोसी संघर्ष समिति घोसी के महामंत्री खुर्शिद खान, नौशाद खान, उपाध्यक्ष जियाउद्दीन खान, कोषाध्यक्ष बदरुल इस्लाम के साथ साथ सभी सदस्यों को जंगबहादुर यादव बृजभान यादव, पारस नाथ मौर्य, सूर्यदेव चौरसिया, संतोष मौर्य सचिन कुमार सुनिल मिश्रा, संजय कुमार, अच्छेलाल, सोहेल खान, हरेंद्र यादव, रमेश गुप्ता, अभय सिंह, रामकरण यादव, अनिल वर्मा, शोएब निजामी, नसीम अहमद, राधेश्याम मधेशिया, अहमद रजा, रविंद्र विश्वकर्मा, दीपक चौहान, प्रतीक राय, सहित कुछ प्रतिभा सम्मान नितेश सिंह, वेदप्रकाश सिंह, सौरभ पांडेय, दिनेश मद्धेशिया, सादिक निजामी, अबरार घोसवी, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द राय, सुदर्शन कुमार, शन्नु आज़मी, को मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया,, मऊ के जिलाध्यक्ष शिव जी राय, महामंत्री प्रवीण पाण्डेय राजेश सिंह को दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के अध्यक्ष ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने औषधि निरीक्षक मऊ राघवेंद्र प्रताप सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया,, औषधि निरीक्षक मऊ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाक्टर राम विलास भारती जी एवं समाज सेवी राजेश जायसवाल को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, डाक्टर राम विलास भारती, निर्भय पांडेय, शोएब निजामी, अरविन्द राय, शिव जी राय, महामंत्री प्रवीण पाण्डेय जी ने अपने अपने विचार रखते हुए दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी को बधाई दी,, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज की सेवा ही सच्ची देश भक्ति है,, समाज में फैली हुई जाति पाती को लेकर कहा कि और सबसे कहा कि एक ऐसे समाज वाद पर विचार किया जाए जहां पर न तो कोइ बड़ा हो, न तो कोई छोटा हो, न तो कोई बहुत अमीर हो और न तो कोइ गरीब हो एक ऐसा समाजवाद की परिकल्पना करना बहुत ही आवश्यक है,, संचालन सुदर्शन कुमार जी किया , सभी लोग मौजूद रहे ।