मऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्च 2022 में लगातार दूसरी बार सूबे के बने तब 36 साल बाद एक ही पार्टी की दोबारा सरकार बनी। उनकी इस उपलब्धि में बुलडोजर की बड़ी भूमिका रही। वहीं गुरुवार को मऊ जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता मनोज राय द्वारा उन्हें गदा भेंट की गई, जो चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद लोग एक दूसरे से परिहास करते रहे अब तक तो बाबा का बुलडोजर ही चलता था अब गदा भी चलने लगेगा।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में 36 साल बाद बने इस अनोखे रिकॉर्ड में बुलडोजर की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था जब विधानसभा चुनाव 2022 में जगह-जगह जनसभाओं में मंच के पास बुलडोजर खड़े रहते थे। ऐसे में आज मऊ जनपद मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने उन्हें गदा भेंट कर अपराध व अपराधियों के खिलाफ जंग में मजबूत प्रहार का एक और शास्त्र भेंट कर दिया।
इसके पूर्व अपने स्वागत संभाषण के दौरान मऊ जनपद निवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट के साथी कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने मऊ की बहुप्रतीक्षित मांग बंद पड़ी कताई मिल के पुनर्स्थापना व मेडिकल कॉलेज स्थापना के साथ ही बुलडोजर की गति बढ़ाने की मांग कर डाली गई। वही कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा मुख्यमंत्री को गदा भेंट कर दिया गया। अपने भाषण के दौरान एक तरफ योगी आदित्यनाथ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते नजर आए जो कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी नजर आ रही थी। वही अपराधियों को पाताल से ढूंढ लाने, कानून के शिकंजे में डालकर सीधा करने के साथ ही माफिया व गुंडों को समाज की मुख्यधारा से दूर करने का संदेश दिया गया। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने उन्हें गदा भेंट करते हुए अपराध, अपराधी व भ्रष्टाचारियों पर प्रहार और तेज करने का संदेश दे डाला।