जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला अस्पताल एवं ड्रग वेयरहाउस का किया आकस्मिक निरीक्षण। जिला अस्पताल में कार्यों में सुधार लाने के दिए कड़े निर्देश


आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने संयुक्त जिला अस्पताल एवं ड्रग वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। 
संयुक्त जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इलाज कराने आए मरीजों से उनको लिखी गई दवाओं की जिला अस्पताल में उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवा एवं सिरिंज लिखने की बात सामने आई। जिलाधिकारी ने प्रभारी सी.एम.एस. को कड़ी फटकार लगाते हुए समस्त दवाओं का स्टॉक समय से अस्पताल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाहर की दवा लिखने पर उन्होंने संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।जिलाधिकारी ने एंबुलेंस सेवा की के संबंध में मौजूद ई.एम.टी. से विस्तृत जानकारी लेते हुए एंबुलेंस सेवा में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओ.पी.डी. एवं आपातकालीन वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में वहां पर तमाम खामियां पाए जाने पर उन्होंने प्रभारी सी.एम.एस.को सारी व्यवस्था ठीक कराने एवं कार्यप्रणाली में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आपातकालीन वार्ड के ड्यूटी इंचार्ज से सुबह के राउंड का पूरा विवरण ड्यूटी के उपरांत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्र एवं मुख्य औषधि भंडार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दवाओं की समय से उपलब्धता न होने में अस्पताल प्रशासन की कमियां नजर आई। जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य औषधि भंडार के प्रभारी को कड़ी चेतावनी देते हुए समय से समस्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ड्रग वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व की तिथियों में पोर्टल पर आई डिमांड के सापेक्ष दवा भेजने की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ड्रग वेयरहाउस में उपलब्ध दवाओं के स्टाक एवं पोर्टल पर दर्ज कुछ दवाओं का भी मिलान करवाया। इस दौरान उपलब्ध स्टाक एवं पोर्टल में दर्ज दवाओं की मात्रा में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने ड्रग वेयरहाउस के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए ड्रग वेयरहाउस में उपलब्ध समस्त दवाओं के स्टॉक का पोर्टल पर दर्ज दवाओं की मात्रा से मिलान करने के निर्देश उप जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं तहसीलदार सदर को दिए। इस दौरान उन्होंने प्रभारी सी.एम.एस. को भी मौके पर उपस्थित रहते हुए दवाओं का मिलान करने के निर्देश दिए।