मऊनाथ भंजन। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शाही कटरा स्थित दारुल उलूम एम एम आज़मी स्कूल मऊ में हृदय रोग संबंधी एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व तिब्बिया हॉस्पिटल में डॉक्टर एस खालिद डॉक्टर एम फहद और डॉक्टर फैसल डॉक्टर नौशाद डॉ जमाल अहमद डॉक्टर ज़ेड ए खान डॉक्टर राशिदुल खैर शादाब अहमद आदि ने मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उचित सलाह दी तथा हृदय रोग के कारणों एवं उसके बचाव के उपाय भीबताए। इस दौरान कुल 40 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। निशुल्क कैंप का आयोजन तिब्बिया हॉस्पिटल में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया गया तत्पश्चात डाएस खालिद ने पास में स्थित दारुल उलूम एमएम आज़मी स्कूल में हृदय रोग से संबंधित एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर गोपाल कृष्ण राय ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हकीम एम ए खान ने किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए डॉ गोपाल कृष्ण राय ने कहा कि हृदय रोग का अधिकांश होना लोगों की दिनचर्या में परिवर्तन होना तथा और नियमित भोजन के साथ साथ कोलेस्ट्रोल एवं आयल युक्त भोजन लेने के कारण एवं एक्सरसाइज और मेहनत न करने के कारण तेजी के साथ हृदय रोग हो रहा है जिस की रोकथाम के लिए जरूरी है कि आप समय से खाना खाएं बाहर की तली भुनी हुई चीजें एवं जले हुए तेल से बनी हुई चीजों का प्रयोग ना करें और एक्सरसाइज के साथ-साथ चहलकदमी करें तभी आप स्वस्थ रह सकते हैं। डॉ एस खालिद ने भी हृदय रोग से होने वाले नुकसान एवं उससे बचने के उपाय बताते हुए उन लोगों से जीवन शैली में बदलाव लाने और भोजन समय से लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए डॉक्टरों को हिर्दय रोग हेतु जागरूकता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को डॉक्टर अफरोज डॉक्टर अजीत यादव समाजसेवी पूजा राय शिक्षिका साधना यादव एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर सलमान घोसवी ने किया। इस अवसर पर आसपास के भारी संख्या में लोगों ने शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का लाभ प्राप्त किया।