आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज शारदा नारायन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज के बच्चो द्वारा शारदा नारायन हॉस्पिटल सभागार में "हर घर तिरंगा " एव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने एकल गायन , अनेकता में एकता एव हर घर तिरंगा के तर्ज़ पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की , इसके उपरांत बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह ने कहा की देश को आजादी स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान और त्याग से मिली है। उन स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि देना हम सब लोगों का परम कर्तव्य बनता है। भारत के नागरिक आज अगर खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह उन लोगों की कुर्बानियों का ही नतीजा है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा हर घर तिरंगे की योजना को हम लोगों ने मिलकर सफल बनाना है। इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार , प्रधानाचार्या मंजू०ए ,अध्यापक,अध्यापिका आदि लोग उपस्थित रहे।
