इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज के छात्र व छात्राओं ने पुर्वांचल में रचा इतिहास

नगर के बलिया मोड स्थित साई कालेज आफ फार्मेसी के सभागार मे सोमवार को इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज हलधपुर के बी0फार्म के टापर छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्यााशी विधानसभा सदर मऊ श्री अशोक सिंह ने टापर छात्र व छात्राओं को राखी ट्राफी देकर कर सम्मानित किया ।प्रकाश फार्मेसी कालेज से अमीरूल्लाह अंसारी सिक्स सेमेस्टर मे प्रथम स्थान 90 प्रतिशत , शिवांगी मघ्देशिया द्वितीय स्थान 90 प्रतिशत व नितेश कुमार तृतीय स्थान 87 प्रतिशत प्राप्त किया । वही विषय टापर (जैव भैषजिकी) राम पटेल 87 प्रतिशत रहे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री अशोक सिंह जी ने शानदार परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । वही कालेज के प्रबंधक श्री अखिलेश राय ने बच्चों को मिष्ठान खिला कर ऐसे ही भविष्य मे आगे  रहने की कामना की । प्रधानाचार्य ब्रिजेश दुबे ,सुनील चौधरी व अध्यापकगण सतेन्द्र यादव , अविनाश पाण्डेय,साधना चौरसिया , अश्वनी सिंह ,फातिमा फिरदौस , पीयूष श्रीवास्तव ,शिवम सुशील व विवेक पाण्डेय, रिया सिंह, अंजली भी उपस्थित थे