स्वस्थ रहने के लिए शरीर को आवश्यकता के अनुरूप निश्चित अनुपात मेंभोजन में विटामिन मिनरल आदि मिलना चाहिए। इसी अनुपात की जानकारी के अनुसार ही भोजन करना चाहिए नगर भीटी में हेल्थ इज वेल्थ को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से खोले गए द हेल्थ स्पेस न्यूट्रीशन सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर करते हुए बतौर चीफ गेस्ट होते हुए उद्घाटन किया वही मुख्य अतिथि का स्वागत अदिति सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए हर्बल लाइफ के प्रमुख राघव सर ने विस्तार से बताया कि माइग्रेन थायराइड ओबेसिटी शुगर ब्लड प्रेशर में अनियमितता ज्वाइंट पेन आदि क्रोनिक रोगों से मुक्ति निश्चित अनुपात में भोजन लेने अथवा इस हर्बल पेय के नियमित सेवन से पाया जा सकता है । इस अवसर पर बलिया से आए हुए सुनीता व बिंदु हरे कृष्णा तथा विहार से आए हुए अनूप ने अपने अपनेअनुभव बाटा।इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद गुप्ता हरिश्चंद्र मद्धेशिया सत्य सत्यप्रकाश मद्धेशिया संजय सराफ प्रवीण सिंह अनिल शर्मा राजेश मद्धेशिया दिलीप कुमार मद्धेशिया राजेश कुमार मुन्ना कमलेश त्यागी पिंटू सिंह नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे । अंत में न्यूट्रिशन सेंटर के एम डी विजय राज सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया ।