अमृत पब्लिक स्कूल, मऊ में 1 अगस्त को सावन उत्सव का आयोजन मस्ती और उल्लास के साथ किया गया। पीजी कक्षा के छात्र हरे रंग की पोशाक में आए और मंच पर प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित थे। शिक्षक भी हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। इस अवसर पर अमृत पब्लिक स्कूल मऊ के प्रबंध निदेशक श्री बी.डी. सिंह की पत्नी श्रीमती नर्वदा सिंह ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई।
कक्षा पीजी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक "कोई लड़की है, जब वो हस्ती है " आदि धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। जो बरबस ही सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था | रक्षा बंधन, हरेली, कजरी पूर्णिमा, लहरिया महोत्सव और तीज पर बच्चों ने जोरदार भाषण दिया।
प्रबंध निदेशक श्रीमती नर्मदा सिंह ने अपने बच्चों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
विद्यालय की प्राचार्या डा० माया सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में आज हम अपनी परम्पराओं और संस्कृति को पीछे छोड़ने के बजाय अगर साथ लेकर चले तो ज्यादा बेहतर होगा और विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रायोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि हम बच्चों को अपनी गौरवशाली परम्परा तथा संस्कृति से समय-समय पर परिचित कराते रहें ताकि उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बना सकें | उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और माता-पिता को भी अपने बच्चों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे |