बहुत ही भव्य तरीके से संत गणिनाथ जी की शोभायात्रा और जन्म उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन हुआ

 मध्य देशीय वैश्य सभा मऊ नगर समिति द्वारा आयोजित कुल गुरु संत गणिनाथ जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यह शोभायात्रा मऊ नगर के संस्कृत पाठशाला स्थित राजस्थान भवन से लेकर मऊ नगर होते हुए मद्धेशिया अतिथि भवन ब्रह्म स्थान तक पहुंची तत्पश्चात संत गणिनाथ जी की स्तुति गान किया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर संत गणिनाथ जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया मऊ नगर की मद्धेशिया समाज लोगों ने बहुत ही भारी संख्या में उत्साह के सात कार्यक्रम में सहभागी बने इस अवसर पर अखिल भारतीय मध्य एशिया में सभा मऊ नगर के अध्यक्ष संजय मद्धेशिया जी कोषाध्यक्ष राकेश मद्धेशिया जी महामंत्री विनोद गुप्ता जी बाबा सरजू दास आश्रम के अध्यक्ष अनूप गुप्ता जी अखिल भारतीय मद्धेशिया सभा के जिला अध्यक्ष राधे कांत गुप्ता जी श्री गोविंदास मद्धेशिया दया शंकर जी शत्रुघ्न प्रसाद जी अखिलेश मद्धेशिया जी विनय मद्धेशिया जी नवनीत दास गुप्ता जी मयंक मद्धेशिया जी मनीष मद्धेशिया जी संजीव मद्धेशिया जी गौरव मद्धेशिया जी पंकज मद्धेशिया जी विजय गुप्ता जी राम दास गुप्ता जी कुबेर दास गुप्ता जी सहित हजारों की संख्या में मद्धेशिया समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद गुप्ता जी ने किया