मऊ नगर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया हॉस्पिटल में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया एवं निशुल्क ब्लड शुगर व यूरिक एसिड आदि की जांच की गई इस दौरान लगभग 70 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ कैंप के दौरान तिब्बिया हॉस्पिटल के डॉक्टर एस खालिद ने कहा कि जहां एक तरफ भारतवर्ष आजादी का 75 वा वर्षगांठ मना रहा है वहीं दूसरी ओर भारत की एक आबादी जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है उनको भी समाज के मुख्यधारा से जोड़कर साथ में चलना हमारा दायित्व है और यह तभी संभव है जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए हम समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करते रहते हैं हमारी पूरी टीम बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है डॉक्टर एस फैसल व डॉक्टर एम फहद ने दांतो एवं मुख से संबंधित मरीजों का परीक्षण किया डॉक्टर आफरीन ने स्त्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया शिविर में अनिल यादव, हरिलाल, सोनू आदि ने सहयोग किया
