तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया

आज तत्व बोध इंटरमीडिएट एंड सेंट्रल स्कूल सहादतपुरा में ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में तुलसी जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। परिषद के संरक्षक डॉक्टर एससी तिवारी ने तुलसीदास जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहां कि वर्तमान परिवेश में तुलसीदास जी द्वारा रामचरितमानस मानव समाज को प्रेरणा देता है। राम जी उपाध्याय ने बताया कि तुलसीदास जी के आदर्शों पर चलकर जीवन को सार्थक किया जा सकता है परिषद के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि जीवन जीने की कला रामचरितमानस में ही है पिता के पुत्र के साथ भाई के भाई के साथ क्या संबंध होना चाहिए। आज इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से राम दरबार की झांकी भी निकाली गई थी और अविकल पांडेय के ईश प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के कुमारी अंशिका शिवांगी कुंदन वैशाली श्रेजल तान्या सत्यम यस यल आरपी चिल्ड्रन स्कूल चिरैयाकोट के कृष्णा एवं ऋषभ मौर्य लिटिल फ्लावर के पवन यादव अनुराग सिंह शुभम सेंट्रल एकेडमी मऊ के भरत सिंह रियांशु रितिका समृद्धि ने कार्यक्रम में भाग लिया परिषद के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रवीण शुक्ला रामजपित पांडेय मृत्युंजय तिवारी अमरनाथ मिश्रा संजीव कुमार दुबे मिथिलेश उपाध्याय डॉ पंकज उपाध्याय डॉ संतोष पांडेय नागेंद्र मिश्र श्री अजय तिवारी जयप्रकाश मिश्रा डॉक्टर सर्बानंद पांडे धनंजय पांडेय और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन परिषद के मंत्री संजय कुमार त्रिपाठी ने किया।