तानाशाह सरकार के खिलाफ हर नागरिक को जगाने के लिए अगस्त क्रान्ति के अवसर पर निकाली गयी पद यात्रा--वैष्णवी राय

मऊ- अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के निर्देश पर स्वतंत्रा दिवस की 75वीं वर्षगाॅठ पर बढ़ती मॅहगाई और भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ 09 अगस्त से हर लोकसभा में 75 किमी0 लम्बी पदयात्रा के क्रम में घोसी लोक सभा के मऊ सदर विधानसभा में प्रथम दिन की पदयात्रा दुक्खीराम कालिका प्रसाद शहीद स्मारक सिन्धी कालोनी, मऊ से निकाली गयी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 कल्पनाथ राय व पूर्वांचल की सर्वमान्य नेता डा0 सुधा राय की पुत्री उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की सदस्य युवानेत्री वैष्णवी राय ने कांग्रेस जनों के साथ दुक्खीराम कालिका प्रसाद शहीद स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए मिर्जाहादीपुरा पहुॅचकर पदयात्रा में सम्मिलित हुयी। वैष्णवी राय ने कहा कि यह पदयात्रा इसलिए निकाली गयी कि आजादी कायम रहे। आज जो देश में भाजपा की सरकार है वह तानाशाही की सरकार है। हमारी नेता मा0 प्रियंका गाॅधी जी के साथ जो बदसुलुखी की गयी वह आने वाले समय में इस देश के हर उस नागरिक के साथ होगी जो अपना हक माॅगेगा। बेरोजगारी व मॅहगाई पर आवाज उठाने वाले आम नागरिकों पर गोलिया चलवायेगी ये तानाशाह सरकार। इस देश के हर नागरिक को जगाने के लिए निकाली गयी यह पदयात्रा। वैष्णवी राय ने जिला प्रशासन द्वारा पदयात्रा निकालनें पर कानूनी कार्यवाही की धमकी देनें पर जिला प्रशासन को चेताया कि इस तरह का कार्य न करें। यह राष्ट्र का अपमान है। हमें मौलिक अधिकारों से बंचित नही किया जा सकता। इस सरकार में किसान, नौजवान, बुनकर, व्यापारी आदि लोग काफी त्रस्ट है।
इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डा0 सुधा राय जी, वैष्णवी राय जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्तेखाब आलम, शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा, हंसनाथ तिवारी, अनिल कुमार राय उर्फ बब्लू राय, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, मुस्ताक अली, बरकत अली, शशिकान्त राय, अनिल वर्मा, मोहन यादव, मुकेश यादव, स्वामी नाथ राय, प्रदीप तिवारी, रामचन्द्र राय, न्याज शाही, तौसिफ इलाही, शीला भारती, नजीर अहमद, रमन पाण्डेय, मोहन यादव, मुकेश यादव, आदि लोग सम्मिलित रहे।