आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाएगा व्यापारी समुदाय


राष्ट्रीय ध्वज के मान.सम्मान में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक व्यापारी समुदाय सहित सभी नागरिकों द्वारा "हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित

व्यापारी समुदाय द्वारा आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाया जायेगा ।शासन के मंशा के अनुरूप व्यापार मंडल के सभी सदस्यों की एक बैठक मऊ नगर के रोजा स्थित संगठन के कार्यालय पर *जिला महामंत्री कन्हैया जायसवाल के निर्देशन में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव को साकार करने के लिए व्यापारी समुदाय तन मन धन तीनों से लगकर व्यापक बनाएगा । 

 डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा की बर्ष 2022 में हमारा देश स्वाधीनता का 75 वां दिवस बडे ही धूमधाम से मना रहा है ।
*डॉक्टर रामगोपाल गुप्त* ने कहा की भारत सरकार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमर शहीदों की याद व युवा पीढी को जागृत करने के लिये तथा अपने राष्ट्रीय ध्वज के मान सम्मान में एक कार्यक्रम " हर घर तिरंगा* " फहराने का रखा है । यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

 व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अजहर कमाल फैजी व जिला महामंत्री महातम यादव ने कहा कि " *हर घर तिरंगा " हर प्रतिष्ठान तिरंगा* फहराने के कार्यक्रम को काफी उत्साह के साथ पूरे जनपद में हर व्यापारी की दुकान, मकान पर अपने देश की आन-वान-शान तिरंगा झंडा को लगवाने के कार्य किये जायेगे। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह दिलीप मद्धेशिया सुभाष कनौजिया गामा यादव नीरज अग्निवेश हाजी अनवर अली इफ्तेखार अहमद सुनील मद्धेशिया अभिषेक मद्धेशिया नेयाज अहमद पारस नाथ मौर्य अभिशेक शर्मा ध्रुव नारायण मद्धेशिया दिनेश यादव अमित गुप्ता फैयाज अहमद आदि मौजूद रहे ।