हर वर्ष की भांति इस साल भी श्रावणी मेला श्री अमरनाथ सेवा समिति की निर्माणाधीन मऊ महादेव मंदिर में 151 बर्फ की सिल्लयों से निर्मित शिवलिंग बाबा बर्फानी माता वैष्णो जी पिंडी दर्शन 7 अगस्त को शांतिकुंज गऊ घाट पर समय 2:00 बजे से दर्शन करें पुण्य के भागी बने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा का दर्शन पूजन करें प्रसाद ग्रहण करें वह पुण्य के भागी सहयोगी बने
HomeUnlabelled
मऊ - मऊ महादेव मंदिर शांतिकुंज गऊघाट में 7 अगस्त को होंगे बाबा बर्फानी एवं माता वैष्णो देवी के दर्शन