श्री श्याम संघ का वार्षिक श्याम झूलनोत्सव 7 अगस्त को, राजस्थान भवन में

श्री श्याम संघ मऊ का वार्षिक 22वां श्री श्याम झूलनोत्सव 7 अगस्त को सुबह 9 बजे श्री हनुमंत कृपा समिति द्वारा सुंदरकांड से प्रारम्भ किया जायेगा तत्पश्यात बाबा श्याम की पावन ज्योति प्रज्योलित कर  बाबा श्याम का गुड़गान बाहर से आये भजन गायक १. सरदार रोमी ( दिल्ली) २.अजहर अली (खाटू धाम) ३. अभिषेक शुकला (कानपुर) द्वारा भक्तों को रिझाया जायेगा । 
कार्यक्रम मे बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार , छप्पन भोग, भंडारा, सवामणी प्रसाद ग्रहण करके पुण्य के भागी बने। सपरिवार उपस्थित होकर भजन का आनंद लें

कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात्री 10 बजे तक |
कार्यक्रम स्थल - राजस्थान भवन , मऊ 
अध्यक्ष- रमेश परमानन्दका
मंत्री - आलोक खंडेलवाल