49 जोड़ी पहलवानों ने आजमाये दाव पांच जनपदों के जुटे पहलवान , हज़ारो दर्शको का रहा जमघट

 
 मऊः सर्वेश्वरी मुक्तिधाम स्थित बाबा देहलुदास अखाड़े पर नागपंचमी के दिन पहलवानों का जमावड़ा लगा। 49 जोड़ी पहलवानों ने जहां कुश्ती के करतब दिखाए वही हजारों लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक प्रतिभागियों का उत्साह करतल ध्वनि से करती रही। वरिष्ठ समाजसेवी जगत नारायण सिंह ने नवनिर्मित अखाड़े का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरांत प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि 50 वर्षों बाद इस स्थल पर इसका आरंभ किया गया है। निकट भविष्य में अखाड़े को पूर्वांचल स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से समृद्ध किया जाएगा। परंपरा को संरक्षित और समृद्ध किया जाएगा। व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह ने आगंतुक अतिथियों का साफा बांधकर पहलवानों से हाथ मिलवाया। गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और स्थानीय जनपद के पहलवानों ने दर्जनों हाथ कुश्ती के दिखाए। पहलवानों को पुरस्कृत करने वालों में डॉक्टर एससी तिवारी, डॉ सुजीत सिंह, डॉ राहुल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष सिंह, शैलेंद्र यादव साधु, डा सीता राय, पूजा राय, छवि सिंह, रजनीश सिंह, डॉ नागेंद्र सरदेशपांडे, सहित नगर व दर्जनों गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक पहलवानों का हौसला बढ़ाया। आयोजन व्यवस्था में राम अवध मौर्य, विजय सिंह टुनटुन, बाल गोविंद, राजमुनि, रूपचंद, बबलू, शशिकांत, विनय सोनकर, धनंजय कुशवाहा, प्रकाश, राजेश गिहार आदि तत्परता से लगे रहे। हिंदू मुस्लिम सौहार्द को हिंदू मुस्लिम की प्रतीक के रूप में बाबा दलोदा का अखाड़ा पुनर्जीवित हुआ।