कुछ इस प्रकार दिखने वाला है अपना मऊ शहर- Mau City

 

Mau City
Mau City

जनपद मऊ को विशेष पहचान दिलाने के लिए एवं भावी पीढ़ियों के लिए विकास ,आधुनिकता और राष्ट्रीयता का स्रोत के रूप में गाजीपुर तिराहा पर निर्माणाधीन 100 फीट ऊंचाई पर भारतीय ध्वज फहरा कर भारत माता तिराहा (Bharat Mata Tiraha) के नाम से, ढेकुलिया घाट तिराहा पर निर्माणाधीन आई लव माय सेल्फी प्वाइंट बनाकर अपना मऊ तिराहा (Apna Mau Tiraha) के नाम से, मिर्जाहादीपुरा तिराहा पर प्रस्तावित तिरंगा ग्लोब स्थापित कर तिरंगा तिराहा (Tiranga Tiraha) के नाम से तथा आजमगढ़ मोड़ तिराहा पर अत्याधुनिक घड़ी नुमा आकृति सहित एलइडी स्क्रीन लगाकर जनपद मऊ के जन्मदाता के नाम पर कल्पनानाथ राय तिराहा (Kalpanath Rai tiraha) एवं भीटी चौराहा (Bhiti Chauraha) में राष्ट्रीय प्रतीक को स्थापित कर भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान चौराहा स्थापित किया जाएगा। 

Azamgarh Tiraha
Azamgarh Tiraha

 आजमगढ़ मोड़ तिराहा(Azamgarh Mod Tiraha) को जनपद मऊ के जन्मदाता की स्मृति में कल्पनाथ तिराहा (Kalpanath Tiraha) के नाम से जाना जाएगा, जिसमें बस और रेलवे स्टेशन के लोगो के साथ आधुनिक घड़ीनुमा संरचना बनाई जाएगी, साथ ही प्रदूषण मापक यंत्र भी लगेगा तथा एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.यह तिराहा जनपद मऊ को आधुनिकता की ओर अग्रसर करने का प्रतीक होगा.🇮🇳

Bheeti Chauraha
Bheeti Chauraha

भीटी चौराहा (Bheeti Chauraha) में भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक स्थापित करते हुए भारतीय संविधान के प्रति आस्था का प्रतीक होगा. जिसे भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान चौराहा के नाम स्थापित किया जाएगा.डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है जिसमें राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह स्थापित करते हुए सुंदर लाइट और किनारे इंटरलॉकिंग लगाई जाएगी. इस प्रकार जनपद मऊ में एक राष्ट्रीय चौराहा विकसित होगा.🇮🇳

Mirzahadipura Chowk
Mirzahadipura Chowk

मिर्जाहादीपुरा तिराहा (Mirzahadipura Chowk) पर प्रस्तावित तिरंगा ग्लोब का निर्माण कराया जाएगा ,जिसे तिरंगा तिराहा (Tiranga Tiraha) के नाम से जाना जाएगा.यह तिराहा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा. सुंदर लाइटें लगाने के साथ किनारे रंगीन इंटरलॉकिंग लगाई जाएंगी🇮🇳

Gazipur Tiraha
Gazipur Tiraha

जनपद मऊ को सुंदर और अद्वितीय पहचान बनाने की दिशा में गाजीपुर तिराहा (Gazipur Tiraha) पर 100 फीट ऊंचाई पर भारतीय ध्वज पर लगाया जाएगा जिसे भारत माता तिराहा (Bharat Mata Tiraha) के नाम से जाना जाएगा. यह कार्य निर्माणाधीन है .15 अगस्त को भारतीय ध्वज फहराया जाएगा. पंडित दीनदयाल की मूर्ति मध्य में लगाई जाएगी. मूर्ति रखने का चबूतरा तैयार हो चुका है तथा पुलिस बूथ को और ट्रांसफार्मर को हटाकर किनारे सड़क पर सड़क के किनारे ले जाया जाएगा ट्रांसफार्मर हटाने का चबूतरा तैयार हो चुका है. सुंदर टाइल्स आदि से सुसज्जित करते हुए यह तिराहा एक विशेष पहचान बनाएगा.🇮🇳

Dhekuliya Tiraha
Dhekuliya Tiraha

 ढेकुलिया घाट (Dhekuliya Tiraha) पर तिराहे पर I LOVE MAU सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है, जिसे अपना मऊ तिराहा (Apna Mau Tiraha) के नाम से स्थापित किया गया है. जिसके मध्य में छोटा तालाब जिसमें फव्वारा लगेगा तथा सुंदर फूल आदि लगाए जाएंगे, साथ ही पर्यटकों के बैठने के लिए सुंदर कुर्सियां होंगी और एक कैंटीन भी बनाई जाएगी. इस प्रकार एक सुसज्जित आधुनिक पार्क मऊ जनपदवासियों को मिलेगी🇮🇳