पालिकाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का लोकार्पण


मऊनाथ भंजन। नगर क्षेत्र स्थित वार्ड सं0 01 मु0 गालिबपुर में श्रीमती गीता वर्मा के मकान से विजय कुमार कल्पनाथ के मकान तक लगभग 8.81 लाख रूपये की लागत से निर्मित नाला/नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण वार्ड सभासद प्रतिनिधि इन्द्रदेव प्रसाद की उपस्थिति में नगर पालिकाध्यक्ष श्री मुहम्मद तय्यब पालकी के हाथों सम्पन्न हो गया। सभासद प्रतिनिधि इन्द्रदेव एवं क्षेत्रवासियों ने इस मौके पर पालिकाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। श्री इन्द्रदेव ने कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डो में विकास सम्बन्धी निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जिससे शहर की सूरत तेजी से बदल रही है। हम इसके लिये श्री पालकी के अत्यन्त आभारी हैं।

लोकार्पण के इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि हम नगर को प्रत्येक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आवश्यक एवं नागरिक सुविधा वाली योजनाओं को क्रिया रूप देकर नगरवासियों को राहत पहुँचाने के काम में लगे हुये हैं। जिससे मऊ नगर लगातार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में आम लोगों को लाभ पहुँचाने वाली बहुत सी योजनायें तेजी से पूर्ण की जा रही हैं। साथ ही हम शहर के विकास की गति को तीव्र करने तथा नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु हर संभव आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उन्होनें आश्वासन देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र की भी जो भी गलियों निची/ क्षतिग्रस्त हैं उन्हे भी निर्मित कराया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद जयराम, निर्मल कुमार, अनिल कुमार, अजीत भारती, अभिलेश कुमार, ओमप्रकाश, प्रिंस कुमार, राम प्रकाश, गगन कुमार आदि के इलावा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।