Lulu Mall Lucknow: लखनऊ के बाद इन 3 शहरों में खुलेगा लुलु मॉल, चेक करें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं!

Lulu Mall, Lucknow
Lulu Mall, Lucknow

Lulu Mall Lucknow: लखनऊ का सबसे बड़ा लुलु मॉल आखिरकार शुरू हो गया है। वैसे तो आपने बहुत सारे मॉल देखे होंगे, तमाम त्योहारों पर उनमें भीड़ भी उमड़ती देखी होगी, लेकिन लुलु मॉल जैसी भीड़ शायद ही कभी देखी होगी। यही वजह है कि लोग इस मॉल का अपने शहर में खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आने वाले दिनों में लुलु मॉल भारत के और 3 शहरों में अपना मॉल खोलेगा।

हाल ही में यूपी का सबसे बड़ा मॉल लखनऊ (Lucknow) में खुला है। यह है लुलु मॉल(Lulu Mall) , जिसका लोगों को कई सालों से बेसब्री से इंतजार था। आने वाले दिनों में लुलु ग्रुप कई अन्य शहरों में भी मॉल खोलने की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में चेन्नई(Chennai) , हैदराबाद(Hyderabad) और अहमदाबाद(Ahmedabad) में लुलु मॉल खुल सकता है। खुद लुलु ग्रुप ने 26 जून को इस बात की घोषणा की थी। अभी तक भारत में लुलु ग्रुप के 5 शहरों में मॉल हैं, जो कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और लखनऊ(Lucknow) में हैं। ।

हाल ही में त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में मिडनाइट सेल (Lulu Mall Sale) रखी गई, जिसमें लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिया जा रहा था। ये देखते ही मॉल पर लोग ऐसे टूटे, मानो पूरा शहर ही मॉल में घुस गया हो। लुलु का यही तरीका है लोगों को अपनी ओर खींचने का। वह बेहत सस्ता सामान देता है और ढेर सारे ग्राहकों को अपना बना लेता है। अभी भले ही यूपी में सबसे ज्यादा ग्राहक किसी भी मॉल के हों, लेकिन आने वाले दिनों में लुलु यूपी का सबसे बड़ा लाला बनकर उभरने की ताकत रखता है।