पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के अवसर पर परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जीपी स्टोर, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड ,डायल-112 के पीआरवी वाहक, थानों से आये हुए वाहनों आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण कर वाहन में मौजूद आवश्यक उपकरण आदि को तैयार और व्यवस्थित रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। परेड को संबोधित करते हुए पुलिसकर्मियों से अपने आसपास साफ सफाई हेतु तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत परेड में क्राइम किट को सही रूप से लगाने तथा अच्छी वर्दी टर्नआउट के लिए डायल 112 के पीआरवी 2284, पीआरवी 3936 तथा पीआरवी 2277 के हे0का0 रणविजय सिंह, का0 राकेश, हो0गा0 रामअवतार यादव, हो0गा0 अशोक यादव, हो0गा0 सुभाष यादव, हे0का0 चालक अश्वनी सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया।