दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक हुई संपन्न


दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में S B मेडिसिन सेंटर पर संपन्न हुई, बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि दवा की लाइन में तमाम विदेशी कंपनिया कूद गई हैं जो कि हम सभी लोगों के लिए घातक है, चुकीं पब्लिक नहीं जानती है और आनलाइन दवा मंगा लेती हैं जो कि वैद्य नहीं है, कभी कभी डुप्लीकेट दवाएं भी आ जाती है जिसको किसी भी मशीन के द्धारा जांच नही हो सकती, महामंत्री निर्भय पांडेय ने कहा कि और लोगों से अपील भी की आनलाइन दवाएं न मंगाए, आपकी सेवा में सभी मेडीकल स्टोर हाजिर है जो आपकी रात दिन सेवा के लिए तत्पर रहते हैं अपने नजदीक के दुकानदार से ही दवा खरीदें, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि जितनी भी आनलाइन दवाएं लोग मंगा रहे हैं उनकी गुणवता ठीक नहीं है और न तो कोइ ऐसी मशीन बनी है कि उसकी जांच हो किया जा सके,, फार्मासिस्ट की समस्या पर भी भारत सरकार कोई भी प्रशिक्षण दवा व्यापारियों को करा दें जैसा की पहले होता था और दस सालों से चलते हुए मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट मुक्त कर दिया जाए,, क्योंकि यह काला कानून अंग्रेजो के जमाने में बना था और उस समय फार्मासिस्ट की आवश्यकता होती थी लेकिन आज के परिवेश में बड़ी बड़ी कंपनिया दवा का नाम लिखकर देती है जो कि कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति डाक्टर के पर्चे को पढ़कर दे सकता है,, दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के द्वारा एक ज्ञापन माननीय प्रधान मंत्री जी को एवं स्वास्थ मंत्री जी को भेजा जा सके अगर ऐसी समस्या आती रही तो सभी दवा व्यापारी भूखमरी के शिकार हो जायेंगे, अगर इस आनलाइन दवाएं आना बंद नहीं हुई तो सभी दवा व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे 
अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय पांडेय, संरक्षक त्तिर्थराज सिंह, संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, रमेश चंद्र सिंह, अश्वनी पाण्डे, दीपक सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे
अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया